दुनिया की सबसे अधिक नेटवर्थ वाली 500 कंपनियों में SBI भी शुमार

LagatarDesk हुरून ग्लोबल 500 ने दुनिया की सबसे अधिक नेटवर्थ सरकारी और निजी कंपनियों की सूची तैयार की है. हुरून ने ये लिस्ट कंपनियों के नेटवर्थ के अनुसार तैयार की है. इस 45 सरकारी कंपनियों के लिस्ट में भारत की भी एक कंपनी शामिल है. भारत का सबसे बड़ा बैंक SBI इस लिस्ट में सम्मिलित है. SBI  अपने नेटवर्थ वैल्यू 2.4 लाख करोड़ के साथ लिस्ट में 45वें स्थान पर है. इसे भी पढ़े:हैवानियत-">https://lagatar.in/in-ujjain-the-husband-along-with-the-parents-cut-off-the-limbs-of-the-wife/17784/">हैवानियत-

उज्जैन में पति ने मां-बाप संग मिलकर पत्नी का अंग-अंग काट डाला

लिस्ट में पहले नंबर पर सऊदी अरामको कंपनी

सूची के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक नेटवर्थ वाली लिस्टेड सरकारी कंपनी सऊदी अरब की सऊदी अरामको है. जिसकी नेटवर्थ वैल्यू 152 लाख करोड़ के साथ पहले स्थान पर है. वहीं बैंक ऑफ चाइना सूची में 10 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ नौवें स्थान पर है. इस सूची में चीन की 36 लिस्टेड सरकारी कंपनियां शामिल हैं. हुरून ग्लोबल 500 की सूची में दुनिया की टॉप बड़ी निजी कंपनियों को उनकी नेटवर्थ के मुताबिक रखता है. हुरून ग्लोबल 500 के मुताबिक दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एप्पल है. इसे भी पढ़े:ओरमांझी">https://lagatar.in/police-will-recarry-scene-of-ormanjhi-murder-case-bailal-brought-to-the-scene/17790/">ओरमांझी

हत्याकांड का पुलिस करेगी सीन रीक्रिएट, बेलाल को घटनास्थल लेकर पहुंची

45 में 36 कंपनियां चीन की

हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 45 सबसे अधिक वैल्यू वाली लिस्टेड कंपनियों की सूची में 36 कंपनियां चीन की हैं. चीन की कंपनी क्वेचो मुताई 24.2 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर है. चीन के बाद इस सूची में रूस की तीन कंपनियां हैं. इसके साथ ही सऊदी अरब की दो और नार्वे, फ्रांस, जापान और भारत की एक-एक कंपनियां इस सूची में शामिल हैं. इसे भी पढ़े:कोरोना">https://lagatar.in/why-there-has-been-a-ruckus-after-release-of-factsheet-of-coronas-vaccine-kovishield/17783/">कोरोना

की वैक्सीन “कोविशील्ड” की फैक्टशीट जारी होने के बाद क्यों मचा है बवाल

500 निजी  कंपनियों की सूची में रिलायंस 54वें स्थान पर

हुरून ग्लोबल 500 की सूची में भारत की 11 प्राइवेट कंपनियों को शामिल किया गया है. इन 11 कंपनियों की कुल वैल्यू 14 फीसदी बढ़कर 58.9 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. यह आंकड़ा भारत की जीडीपी का लगभग एक तिहाई है. इसे भी पढ़े:पलामू:">https://lagatar.in/palamu-ddc-cancels-13-schemes-of-mnrega-recovery-of-expenditure-amount/17765/">पलामू:

मनरेगा की 13 योजनाओं को डीडीसी ने किया रद्द, व्यय राशि की होगी वसूली

500 सबसे अधिक नेटवर्थ में भारत 10वें स्थान पर

500 सबसे अधिक नेटवर्थ में भारत का स्थान 10वें नंबर पर है. भारतीय कंपनियों में की ITC और ICICI बैंक को छोड़कर बाकी सारे कंपनियों के वैव्यू में बढ़ोतरी हुई है. इसे भी पढ़े:रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-congresss-raj-bhavan-march-will-be-held-on-friday/17769/">रांचीः

शुक्रवार को होगा कांग्रेस का राजभवन मार्च

ग्लोबल लिस्ट में RIL 54वें स्थान पर

500 सबसे मूल्यवान कंपनियों की ग्लोबल लिस्ट में RIL 54वें नंबर पर है. RIL के वैल्यू में सबसे अधिक वृद्धि 20.5 फीसदी हुई है. कंपनी की वैल्यू 1 दिसंबर को 168.8 अरब डॉलर था. इसे भी पढ़े:ट्रंप">https://lagatar.in/impeachment-motion-passed-against-trump-first-president-in-american-history-who-will-be-impeached-for-the-second-time/17773/">ट्रंप

के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, अमेरिकी इतिहास में पहले राष्ट्रपति, जिन पर चलेगा दूसरी बार  महाभियोग  

लिस्ट में Apple टॉप पर

हुरून ग्लोबल 500 लिस्ट में टॉप पर Apple इंक है. Apple कंपनी की नेटवर्थ 2.10 लाख करोड़ डॉलर है. इसके बाद इस लिस्ट में Microsoft और Amazon को रखा गया है. 500 सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनियों की लिस्ट में अमेरिका की 242 कंपनियां शामिल हैं. वहीं चीन की 51, जापान की 30 कंपनियों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनायी है. इसे भी पढ़े:ट्रंप">https://lagatar.in/impeachment-motion-passed-against-trump-first-president-in-american-history-who-will-be-impeached-for-the-second-time/17773/">ट्रंप

के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, अमेरिकी इतिहास में पहले राष्ट्रपति, जिन पर चलेगा दूसरी बार  महाभियोग