Bermo: SBI जरीडीह बाजार शाखा क्लर्क की सड़क पर गिरने से बुधवार को मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बैंक क्लर्क हीलियस तिग्गा ड्यूटी के बाद दोपहिया वाहन से कथारा स्थित अपने आवास लौट रहे थे. जरंगडीह स्थित ढोरी माता अस्पताल के पास उन्हें चक्कर आने लगा. उन्होंने बाइक रोक दी. बाइक रुकते ही वे चक्कर खाकर सड़क पर गिर गए. इससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
मृतक के साथ बैंककर्मी मालती देवी भी साथ थीं. उन्होंने घटना की जानकारी अपने बैंक मैनेजर को दी. घटना की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर देवानंद रविदास घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी. गांधीनगर थाना के एसआई संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर 108 वाहन से उन्हें केंद्रीय अस्पताल भेजा.
चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
बैंक मैनेजर देवानंद रविदास के मुताबिक ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बाहर से ही देखकर मृत घोषित कर दिया. लेकिन बैंक अधिकारी को भरोसा नहीं हुआ तो वे अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो ले कर गए. वहां के चिकित्सकों ने चेकअप कर मौत की पुष्टि की. बताया जाता है कि देर शाम होने के कारण कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मृतक बैंककर्मी सिमडेगा का रहने वाला है.