एक्शन में स्कूली शिक्षा विभाग, 1161 शिक्षकों को थमाया नोटिस, 25 तक मांगा जवाब
Ranchi : राज्य का स्कूली शिक्षा विभाग पूरी तरह से एक्शन में है. विभाग ने 1161 शिक्षकों को नोटिस थमा कर 25 मई तक जवाब मांगा है. विभाग ने कहा है कि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो विभागीय कार्यवाई की जाएगी. शिक्षकों को यह नोटिस समय पर ऑनलाइन ट्रोनिंग नहीं करने के कारण थमाया गया है. वर्ग एक से वर्ग आठ के शिक्षकों को जे-गुरुजी एप के जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग करने का निर्देश दिया गया था. जानें किस जिले के कितने शिक्षकों को मिला नोटिस - रांची: 417 शिक्षक - गुमला: 293 शिक्षक - सिमडेगा: 164 शिक्षक - खूंटी: 160 शिक्षक - लोहरदगा: 127 शिक्षक