पूरे राज्य में चिलचिलाती धूप से गर्मी का होगा एहसास

Ranchi : राजधानी समेत पूरे राज्य में गुरूवार को मौसम साफ रहेगा. राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान बढ़ने से दिन चिलचिलाती धूप में गर्मी का एहसास होगा. अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री के बीच रहने की संभावना व्यक्त की गई है. आज भी देवघर, बोकारो का मौसम गर्म हो सकता है. यहां का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 37.0 डिग्री रह सकता है. पलामू, जमशेदपुर, दुमका,  और गिरिडीह आदि जिलों में अधिकतम 36 से 37 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. रांची का अधिकतम 32.0 डिग्री रहने का अनुमान है. गिरिडीह और धनबाद में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा राजधानी समेत राज्य के अन्य शहरों का न्यूनतम तापमान 18.0 तक रहने की संभावना है. इसे भी पढ़ें - गैर">https://lagatar.in/action-at-koderma-station-on-selling-water-of-unrecognized-brand-destroyed-bottles/38886/">गैर

मान्यता प्राप्त ब्रांड के पानी बेचने पर कोडरमा स्टेशन पर कार्रवाई, नष्ट किए गए बोतल

विभिन्न शहरों में गुरुवार को संभावित तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 32.0 18.0
बोकारो 37.0 19.0
पलामू 37.0 19.0
दुमका 36.0 18.0
जमशेदपुर 36.0 19.0
देवघर 37.0 19.0
गिरिडीह 37.0 20.0
धनबाद 34.0 20.0
इसे भी पढ़ें -नौकरी">https://lagatar.in/father-and-son-fraudulently-committed-40-lakhs-in-the-name-of-jobs-case-registered/38887/">नौकरी

के नाम पर पिता और पुत्र ने किया 40 लाख का फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज