कोरोना की दूसरी लहर का बाजार पर भी असर, खरीद-बिक्री में गिरावट

Sonia jashmin

Ranchi :   कोरोना की दूसरी लहर का असर अब रांची के बाजारों में भी दिखने लगा हैं. जहां आम बाजारों से लेकर शॉपिंग मॉल में आने वाले ग्राहक कम हो गए हैं. दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं बाजार में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी वायरस के चलते बाजार में पड़ रही मंदी से परेशान हैं.

इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर भी पड़ा कोरोना का असर

कोरोना वायरस का असर लोगों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक बाजार पर भी नजर आ रहा हैं. कोरोना के कारण डेली मार्केट के दुकानों में लोगों की संख्या में कमी आई है और कुछ दुकान बंद नजर आ रही हैं. दुकानदार नौशाद ने बताया कि कोरोना के कारण 50 प्रतिशत तक इलेक्ट्रॉनिक खरीदारी में कमी आई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली और कोलकाता से आने वाले माल रुक गए हैं, जिससे सप्लाई घटकर आधी हो गई है. इसलिए आने वाले वक्त में दामों में इजाफा हो सकता हैं.

 कपड़ों का बाजार भी ठंडा

रांची के कपड़ा बाजार चर्च रोड, फिरायालाल, मेन रोड, कपड़े मंडी में भी कोरोना का असर नजर आ रहा हैं. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना का प्रभाव बाजारों पर साफ नजर आ रहा है. कोरोना की वजह से बाजार में सुस्ती है, लेकिन अब बड़े त्योहारों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रही, तो आने वाले समय में हम दुकानदारों की हालात बेहद खराब हो जाएगी.

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/bus1.jpg"

alt="" class="wp-image-47905" width="600" height="400"/>
बस स्टैंड पर बहुत कम दिखी भीड़.

कोरोना का प्रभाव यातायात के साधनों पर भी

वहीं कोरोना वायरस का असर बस अड्डे में भी नज़र आ रहा हैं. कोरोना का असर यातायात के साधनों पर भी पड़ा है. रांची के बस अड्डे पर सन्नाटा पसरा है. इससे जुड़े जितने भी लोग हैं, उनको काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा हैं. यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है. साथ ही बस के टिकटों के दाम में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.