9 मई से चलेगी सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन

Ranchi : रेलवे ने सिकंदराबाद-दानापुर के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 9 मई,16 मई, 23 मई और 30 मई को हर रविवार को सिकंदराबाद से चलेगी. यह दानापुर से हर मंगलवार को रवाना होगी. दानापुर से यह ट्रेन 11 मई, 18 मई, 25 मई और 1 जून को सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी. सिकंदराबाद से यह ट्रेन रविवार को रात 9:35 बजे प्रस्थान करेगी. यह काजीपेट से प्रस्थान 11:20 बजे, गोंदिया से प्रस्थान 9:02 बजे, राउरकेला से प्रस्थान रात 7:45 बजे होते हुए रात 10:55 बजे रांची आएगी. यहां से 11:10 बजे प्रस्थान कर धनबाद से सुबह 4:00 बजे, जसीडीह से प्रस्थान 6:49 बजे करते हुए दिन के 12:25 बजे दानापुर आएगी.

ट्रेन में कुल 23 कोच होंगे

दानापुर से ट्रेन मंगलवार को दिन के 1:30 बजे सिकंदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी. जसीडीह से इसका प्रस्थान समय शाम को 6:12 बजे, धनबाद प्रस्थान समय रात 8:58 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 10:55 बजे होते हुए यह ट्रेन 1:00 बजे रात को रांची आएगी. यहां से 1:10 बजे प्रस्थान कर राउरकेला, बिलासपुर होते हुए गुरुवार की सुबह 3:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 6 कोच, शयनयान के 10 कोच, थर्ड श्रेणी के 5 कोच समेत 23 कोच होंगे.