कोरोना जांच और बचाव के बीच देखिए अव्यवस्था को उजागर करती तस्वीरें

Ranchi: राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जांच के लिए संदिग्ध आपाधापी मचा रहे हैं. तो वहीं कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन के लिए आए लोगों का भी सब्र का बांध टूटता दिख रहा है. दरअसल राज्यभर में कोरोना के दस हजार से भी अधिक एक्टिव केस हैं. ऐसे में लोगों के मन में खौफ है. लोग जांच कराने के लिए राज्य के विभिन्न जांच सेंटरों में पहुंच रहे हैं.

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/22-1.jpg"

alt="" class="wp-image-48219"/>
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सिनेशन के लिए आए लोग गार्ड से उलझे

तस्वीरों से समझिए कोरोना काल को

1. पहली तस्वीर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स के ट्रामा सेंटर की है. जहां संदिग्ध व्यक्ति जांच के लिए पहुंच रहे हैं. भीड़ बढ़ने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है. तो वहीं जल्द से जल्द जांच कराने के लिए लोग आपाधापी कर रहे हैं. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग हेलमेट और गमछा रखकर अपना नंबर लगा रहे हैं.

जगह नहीं मिली तो मरीज को वापस ले गये

2. दूसरी तस्वीर भी रिम्स के ट्रामा सेंटर की है. जहां सांस लेने में तकलीफ और खांसी की समस्या के कारण पड़ोसी राज्य बंगाल के झालदा से आए गोपाल चंद्र बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़े थे. परिजन गोपाल को पानी देकर उनका साहस बढ़ा रहे थे. जगह नहीं मिली तो परिजन गोपाल को वापस लेकर चले गए.

https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/24.jpg"

alt="" class="wp-image-48220"/>
रिम्स ट्रामा सेंटर के बाहर कुछ इस तरह से "हेलमेट" रखकर जांच के लिए लाइन में खड़े हैं लोग

अव्यवस्था से लोगों में गुस्सा

3. तीसरी तस्वीर रांची के शहरी स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर की है. जहां वैक्सिनेशन के लिए आए लोगों के सब्र का बांध टूट चुका है. अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोगों में गुस्सा था. वैक्सिनेशन के लिए आए लोग ड्यूटी में तैनात गार्ड से ही उलझ गए. मिली जानकारी के मुताबिक इस केंद्र पर हर रोज 200 लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. लेकिन इससे अधिक संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. जिस कारण अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है.