Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन सभागार में आर्टिफिशियल इंटेजीलेंस और मशीन लर्निंग के प्रभाव और उपयोगिता" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस सेमिनार में विशेषज्ञ मनीष सिन्हा ने मास कॉम के छात्रों को एआई के बारे में बताया- कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सामग्री निर्माण, दर्शकों की सहभागिता और बाजार को बदल रहा है. जनसंचार के क्षेत्र में डेटा विश्लेषण और रचनात्मक कार्यों में एआई की उपयोगिता के बारे में भी बताया. इसके लिये उन्होंने प्रोजेक्टर पर एआई से स्वरचित कई सामग्रियों और एआई से बनाये गये एंकर इंदिरा के वीडियो को दिखा कर छात्रों को इसकी उपयोगिता और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया. मास कॉम के निदेशक प्रो. डॉ. बी.पी. सिन्हा ने कहा कि तकनीक में हर रोज हो रहे बदलावों का हमें जीवन में सदुपयोग करना चाहिये. उन्होंने एआई पर आयोजित इस सेमिनार की सराहना की और छात्रों के लिये इसे आवश्यक बताया. वहीं इस सेमिनार में वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि तकनीक और डिजिटल युग में हो रहे नित नये बदलावों से डरने के बजाय इसे अपने कैरियर और कार्यों में सदुपयोग पर हमें ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी कंप्यूटर को भी शुरुआत में रोजगार छीनने वाला कह कर इसका विरोध किया गया, पर वास्तविकता है कि कंप्यूटर तकनीक ने रोजगार सृजित किये और आज इससे बड़े-बड़े कार्य किये जा रहे हैं. इसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस को अच्छे से समझ कर हम इसका सदुपयोग कर सकते हैं. इस सेमिनार में मास कॉम के सभी सत्रों के छात्रों के अलावा विभाग के शिक्षक संतोष उरांव, मनोज कुमार शर्मा, अरिंदम मुखर्जी तथा पीएस तिवारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/double-trouble-of-weather-on-one-side-there-will-be-rain-and-on-the-other-side-there-will-be-heat-wave-warning-issued/">मौसम
की दोहरी मुसीबत, एक ओर बारिश तो दूसरी ओर चलेगी लू, चेतावनी जारी [wpse_comments_template]