- बीपीएससी से नियुक्त हुए थे अफसर
- आइएएस संवर्ग में प्रमोशन का रास्ता होगा साफ
यूपीएससी के निर्देश के बाद हुआ वरीयता सूची का निर्धारण
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति देने के समय इस बिंदु पर गंभीरता से विचार किया गया. यूपीएससी ने भी इस ओर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. इससे पहले बीपीएससी से नियुक्त हुए अफसरों की वरीयता सूची निर्धारण का मामला लंबे समय से झारखंड सरकार के समक्ष विचाराधीन था. यूपीएससी के द्वारा उठाये गये बिंदुओं के बाद सरकार ने यह निर्णय विचार करने के बाद लिया है.कार्मिक ने जारी किया आदेश
बीपीएससी से नियुक्त अफसरों की वरीयता सूची निर्धारण का आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है. साथ ही वैसे पदाधिकारियों से आपत्ति मांगी है, जिन्हें इस औपबंधिक वरीयता सूची में आपत्ति है. सरकार ने आपत्ति के लिए एक महीने का समय दिया है. आपत्ति के बाद फिर से एक नई सूची जारी की जाएगी. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-alamgir-alams-ps-and-assistant-jahangir-arrested-by-ed/">मंत्रीआलमगीर आलम के पीएस और सहायक जहांगीर को ईडी ने किया गिरफ्तार, दूसरे दिन भी छापेमारी जारी [wpse_comments_template]