सेंसेक्स 1708 टूटकर बंद, निफ्टी 14311 के करीब, निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़

LagatarDesk : कोरोना महामारी का कहर भारत में तेजी से फैल रहा है. इसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. सेंसेक्स 48 हजार से नीचे फिसल गया. वहीं निफ्टी भी 14500 के नीचे पहुंच गया.

इसे भी पढ़े : झारखंड">https://english.lagatar.in/order-of-thegovernment-of-jharkhand-private-hospitals-will-now-be-50-percent-beds-for-corona-infected/48996/">झारखंड

सरकार का आदेश: कोरोना संक्रमितों के लिए अब निजी हॉस्पिटल्स में 50 फीसदी बेड होगा रिजर्व

सभी सेक्टर के शेयरों में रही गिरावट

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1708 अंकों की गिरावट के साथ 47,883 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी करीब 524 अंक लुढ़क कर 14311 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं आज के कारोबार में आईटी, फार्मा और एफएमसीजी के शेयरों भी गिरावट रही.

निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ साफ

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ साफ हो गये. आज बाजार के बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 2,01,39,757.08 करोड़ रह गया. जबकि बीते शुक्रवार को बाजार का मार्केट कैप 2,09,63,241.87 करोड़ रुपये था.

 किस इंडेक्स में कितनी रही गिरावट

निफ्टी बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गयी. वहीं फाइनेंशियल इंडेक्स भी 4.5 फीसदी से अधिक लुढ़का है. सबसे अधिक पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. पीएसयू इंडेक्स लगभग 9 फीसदी टूटा है. मेटल इंडेक्स भी करीब 6 फीसदी टूटा है. रियल्टी इंडेक्स में 7.5 फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं ऑटो इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट रही. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में लगभग 6 से 8.5 फीसदी की गिरावट रही. केवल डॉ रेड्डीज के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गयी.

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स 30 के 29 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं एक शेयर केवल हरे निशान पर कारोबार किया. केवल डॉ रेड्डीज के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इंडसइंड बैंक में 8.5 फीसदी, एसबीआई में 7 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 7 फीसदी की गिरावट देखी गयी. ONGC, टाइटन,  एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व सहित अन्य आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें.