303 अंक टूटकर सेंसेक्स हुआ बंद, Nifty 14565 के स्तर पर समाप्त

LagatarDesk: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में बुधवार को उतार चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआत में कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दिखी. वहीं बाद में बाजार में बिकवाली की स्थिति रही. दोनों इंडेक्स आज दायरे पर बंद हुए. आज सेंसेक्स ने अपने सारे पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया. वहीं Nifty 14650 के स्तर पर पहुंचा. कारोबार के अंत में सेंसक्स 25 अंक लुढ़क कर 49492 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ. आज ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही. वहीं फार्मा के शेयरों में बिकवाली की स्थिति रही. M&M के शेयरों  में 6 फीसदी का उछाल रहा. वहीं SBI के शेयरों  में भी करीब 5 फीसदी तेजी रही. बजाज फाइनेंस और HDFC के शेयरों में  3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. एशियाई बाजारों में भी आज तेजी रही. इसे भी पढ़ें:मनी">https://lagatar.in/enforcement-directorate-arrested-former-tmc-mp-kd-singh-in-money-laundering-case/17602/">मनी

लांड्रिंग मामले में टीएमसी के पूर्व सांसद केडी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर रहे. वहीं 16 शेयर लाल निशान पर रहे. M&M के शेयरों  में 6 फीसदी का उछाल रहा. वहीं SBI के शेयरों  में भी करीब 5 फीसदी तेजी रही. ITC, NTPC, Airtel, Axis Bank और ONGC आज के टॉप गेनर की लिस्ट में रहे. वहीं Bajaj Finance, HDFC, Bajaj Finserv,Titan, Kotak Bank और Asian Paints आज के टॉप लूजर्स की सूची में रहे. इसे भी पढ़ें:हेमंत-निशिकांत">https://lagatar.in/hemant-nishikant-defamation-case-court-accepts-request-to-add-fb-and-whatsapps-address-for-california/17584/">हेमंत-निशिकांत

मानहानि मामला- FB और वाट्सअप के कैलीफोर्निया का पता जोड़ने का आग्रह कोर्ट ने माना

ऑटो में रही तेजी, फार्मा हुए कमजोर

निफ्टी के 12  प्रमुख इंडेक्स में से 8  हरे निशान में बंद हुए. वहीं 4 लाल निशान पर समाप्त हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आटो इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुए. वहीं फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब गिरावट रही. बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. जबकि, रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इसे भी पढ़ें:जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-three-cyber-criminals-arrested-in-sitakata-one-injured/17582/">जामताड़ा:

सीताकाटा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक घायल