शेयर बाजार की शुरुआत Sensex में 20 अंकों की तेजी के साथ

LagatarDesk: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दायरे में कारोबार कर रहे हैं. शुक्रवार को कारोबार में मिला-जुला रुख है. सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 49600 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी हल्की तेजी दखने को मिल रही है. आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी के शेयरों मजबूती है. दोनों शेयरों में तेजी होने के कारण आज बाजार को काफी सपोर्ट मिल रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयरों में भी आज थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं फार्मा के शेयरों में आज बिकवाली की स्थिति देखने को मिल रही है. एयरटेल और टाइटन आज के टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं. वहीं एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिल रही है. आज एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख है. इसे भी पढ़ें:आर्मी">https://lagatar.in/army-day-73rd-foundation-day-of-the-indian-army-many-people-including-president-and-pm-congratulated/17971/">आर्मी

डे : भारतीय सेना का 73 वां स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम समेत कई लोगों ने दी बधाई

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 8 शेयर हरे निशान पर हैं. वहीं 22 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. एयरटेल के शेयरों में 4 फीसदी का उछाल है. ONGC, Titan, SBI, Nestle India और NTPC आज के टॉर गेनर की सूची में हैं. वहीं Tech. Mahindra, Ultra Tech Cement, Asian Paints, Infosys, Induslnd Bank, TCS और Kotak Bank आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में हैं. इसे भी पढ़ें:आज">https://lagatar.in/today-once-again-there-will-be-a-dialogue-between-the-government-and-the-farmers-congresswide-nationwide-march/17965/">आज

फिर एक बार होगी सरकार और किसानों के बीच बातचीत, कांग्रेस का देशव्यापी मार्च

मेटल शेयरों में तेजी

आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्‍स में से 6 इंडेक्‍स हरे निशान में हैं. साथ ही 6 इंडेक्स लाल निशान पर हैं.  मेटल इंडेक्‍स में आधे फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं रियल्‍टी इंडेक्स में करीब आधे फीसदी का उछाल है. फार्मा इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्‍स आज लाल निशान पर  दिख रहे हैं. वहीं आटो और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान पर हैं. एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में है. इसे भी पढ़ें:बेरमो">https://lagatar.in/bermo-2-youths-returning-from-mala-2-seriously-injured/17962/">बेरमो

: मेला से लौट रहे 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल