सरायकेला : पुलिस के विशेष अभियान में 25 वारंटी गिरफ्तार

एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्त्व में चला सघन अभियान

Dilip Kumar

Chandil : सरायकेला खरसावां जिला में अपराध नियंत्रण वं अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए एसपी मुकेश कुमार लूणायत के नेतृत्त्व में शुक्रवार की रात सघन छेपामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान विभिन्न कांडों में वांछित अपराधियों/वारंटियों की गिरफ़्तारी व सत्यापन किया गया. इसमें सरायकेला व चांडिल एसीडीपीओ, सभी थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षक के साथ कुल 167 पुलिसकर्मियों की 24 टीमें शामिल थीं. पुलिस की टीमों ने विभिन्न थान क्षेत्र के सौ से अधिक स्थानों पर छापामारी कर कुल 25 वांछित अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया. एसपी स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे थे.

पुलिस की टीमों ने अपराध पर रोकथाम के लिए 109 अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया. इनमें 39 आर्म्स एक्ट के, 31 एनडीपीएस एक्ट के, 5 हत्या, 4 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांडों व 4 नक्सल कांडों में आरोपपत्रित हैं. गिरफ्तार अभियुक्त व वारंटियों मैं चांडिल (कपाली) थाना क्षेत्र के पांच अभियुक्त शामिल है. इनमें साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद, श्यमसुंदर सिंह, बिरबल सिंह उर्फ खास सिंह, मंटू मंडल उर्फ महाबीर मंडल, व भूषण पहाड़िया शामिल हैं.