सरायकेला: राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल से जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र व एलपीसी का काम ठप

Seraikela(Bhagya Sagar Singh):  झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के आह्वान पर सरायकेला-खरसावां जिले के भी 63 कर्मचारी विगत 16 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर जाने से जिले भर में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत का काम रुक गया है. इसी क्रम म्यूटेशन, सुधारबंद के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-pg-semester-fourth-examination-started-in-kolhan-university-more-than-five-thousand-students-included/">चाईबासा

: कोल्हान विवि में पीजी सेमेस्टर फोर्थ की परीक्षा शुरू, पांच हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल

राजस्व संबंधित कार्यों पर दिख रहा हड़ताल का असर

मामला जमीन खरीद बिक्री की हो या आवासीय ऋण की उसमे भी लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट (एलपीसी) की आवश्यकता पड़ती है.  कर्मचारियों के बिना एलपीसी भी बनाना कठिन है. राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों पर इनकी हड़ताल का असर अभी से दीखने लगा है. ऐसे सामान्य दिनों में ही उक्त प्रकार के कार्य में जरूरतमंदों को इंतजार करना पड़ता था. अब इनके हड़ताल पर चले जाने के बाद स्थिति और कठिन हो गई है.

मांगों को लेकर सकारात्मक पहल तक हड़ताल जारी रहेगी: बिनय सिंह

उल्लेखनीय है कि संघ के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के राजस्व उपनिरीक्षक 16 सितंबर से समाहरणालय परिसर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जमे हुए हैं. मंगलवार को सुबह से जारी बारिश में भी तिरपाल लगा कर ये हड़ताल पर डटे रहे. जिला संघ के मंत्री बिनय सिंह ने कहा कि जब तक उनके मांगों को लेकर सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती उनकी हड़ताल जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें: 18">https://lagatar.in/cpi-maoist-released-a-booklet-on-the-18th-anniversary-said-carry-forward-the-peoples-war-by-increasing-the-mass-base/">18

वीं वर्षगांठ को लेकर भाकपा माओवादी ने जारी किया बुकलेट, कहा- जनाधार को बढ़ाते हुए जनयुद्ध को आगे बढ़ाये
[wpse_comments_template]