सरायकेला: देश पर गोडसे की विचारधारा थोपना चाहती है भाजपा-कांग्रेस

Seraikela: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार की नीतियों की खामियां उजागर करने का अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में गुरुवार को सरायकेला परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर कोसा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा गांधी को छोड़ देश पर गोडसे की विचारधारा थोपना चाहती है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%86%e0%a4%ab-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6/">जमशेदपुर

: प्लेसेज आफ वर्शिप एक्ट को लेकर प्रदर्शन व जनसभा करेगी तंजीम अहले सुन्नत

निष्पक्ष जांच हो जाए तो पुलवामा हमले की सच्चाई सामने आ जाएगी: राकेश

पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय पर सवाल उठाते हुए जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा निष्पक्ष जांच यदि हो जाए तो पुलवामा हमले की सच्चाई जनता के समक्ष आ जाएगी. उन्होंने देश की जनता से धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठ देश के गौरवशाली इतिहास को जानते हुए गंगा जमुनी तहजीब के तहत आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रहने की अपील की. उन्होंने भाजपा पर उन्माद की राजनीति करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने आंतरिक सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए

आंतरिक सुरक्षा के मामले पर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा पिछले आठ सालों में देश में 1055 आतंकी हमले हुए, जिसमें 9739 सैनिक शहीद हुए. प्रधानमंत्री द्वारा एक फौजी के बदले 10 पाकिस्तानी फौजियों का सर लाने का वायदा याद दिलाते हुए उन्होंने कहा उस हिसाब से अब तक 54 हजार से भी ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों का शव भारत आना चाहिए था, ऐसा हुआ क्या? इस मौके पर जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कू सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-jmm-candidate-will-be-decided-in-the-legislature-party-meeting-congress-leaders-meeting-continues-in-delhi/">राज्यसभा

चुनाव : विधायक दल की बैठक में तय होगा जेएमएम प्रत्याशी, कांग्रेस नेताओं की बैठक दिल्ली में जारी
[wpse_comments_template]