सरायकेला : शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद विस्थापितों ने किया प्रदर्शन

Dilip Kumar Chandil  : सरायकेला-खरसावां जिले के चर्चित जयदा गोलीकांड के बलिदानी पाहड़ू महतो और गदाधर महतो का शहादत दिवस बुधवार को मनाया गया. विस्थापित मुक्ति वाहिनी के बैनर तले जयदा स्थित शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया. इसके बाद वाहिनी के सदस्य रैली निकालकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और चांडिल डैम में नौका विहार का संचालन बाहरी एजेंसी को देने के खिलाफ प्रदर्शन किया. चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष नारायण गोप ने कहा कि पर्यटन विभाग चांडिल डैम के विस्थापितों से डैम में नौका संचालन का अधिकार छीनकर निजी एजेंसी को सौंपने जा रहा है. यह विस्थापितों के साथ धोखा है. विस्थापितों का हक छीनने की साजिश का कड़ा विरोध होगा. सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद बिहार व बाद में झारखंड सरकार ने पुनर्वास नीति घोषित कर विस्थापितों का हक सुनिश्चित किया है. उन्होने आरोप लगाया कि विस्थापितों का संपूर्ण पुनर्वास का कार्य पूरा नहीं हुआ है. चांडिल डैम में एफआरएल स्तर तक जल भंडारण नहीं हुआ है. तब फिर नौका परिचालन किसी निजी एजेंसी को कैसे अधिकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि चांडिल बांध से टाटा स्टील को जलापूर्ति की जाती है. कंपनी पर एक हजार करोड़ से भी ज्यादा जलकर बकाया है. इस मामले को टाटा स्टील ने दशकों से न्यायालय में उलझा कर रखा है. लिफ्ट इरीगेशन द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में किसी को चिंता ही नहीं है. विस्थापित मुक्ति वाहिनी के अंबिका यादव ने भी विचार व्यक्त किये. यह भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-returned-to-ranchi-after-a-10-day-foreign-trip/">10

दिनी विदेश यात्रा के बाद रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन