Dilip Kumar Chandil : सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के झिमडी में घटी घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से गांव पर नजर बनाए हुए है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. अब गांव की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और लोग आपसी तालमेल के साथ काम करने लगे हैं. यह बातें चांडिल एसडीओ विकास कुमार राय ने सोमवार को कहीं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ मुहैया कराया गया है. घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी तस्लीम के मकान को जला दिया था. प्रशासन ने तस्लीम के परिवार को एक लाख 20 हजार रुपये मुआवजा राशि दी है. एसडीओ ने बताया कि पीड़ित युवती का इलाज जमशेदपुर के बड़े अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं, उसकी उच्च शिक्षा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन कराया गया है. युवती जब तक पढ़ना चाहेगी तब तक पढ़ाई का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा. इसके साथ ही युवती को मंईयां सम्मान योजना से जोड़ दिया गया है. युवती की मां को बकरी पालन योजना के तहत चार बकरी व एक बकरा और एक गाय व एक बछड़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि श्रम कार्ड पंजीकरण भी युवती की मां के नाम से कराया गया है. युवती के छोटे भाई को अनाथ एकल योजना के तहत प्रतिमाह चार हजार रुपये दिए जाएंगे. 18 वर्ष के होने तक उसे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा. यह भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-reached-murshidabad-accused-bsf-and-bjp-of-inciting-violence/">ममता
मुर्शिदाबाद पहुंची, बीएसएफ-भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप