Dilip Kumar Chandil : झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉय फेडरेशन ने बुधवार को चांडिल के चैनपुर विद्यालय से प्रखंड कार्यालय तक ध्यानाकर्षण रैली निकाली. फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार प्रमाणिक की अगुवाई में निकली इस रैली में बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारियों ने भाग लिया. बीडीओ के माध्यम से झारखंड के मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के आप्त सचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. फेडरेशन की मुख्य मांगों में शिक्षक संवर्ग में एमएसीपी लागू करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य के कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग शामिल हैं. रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री झामुमो के चुनावी घोषणापत्र के अनुरूप जल्द से जल्द शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ दें. सरकार की हर योजना व काम को धरातल पर उतारने में कर्मचारियों का अहम योगदान है. इसलिए सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द पूरा करे. जिला सचिव जवाहर लाल महतो ने आगे की रणनीति के बारे में विचार रखे. रैली को प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार प्रमाणिक, गंगासागर मंडल, मंजूषा महतो ने संबोधित किया. मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रकाश मंडल, उदित कुमार गोराई, धरम सिंह उरांव, विमल चौधरी, नरेंद्र नाथ महतो, बलराम सिंह पातर, आनंद माझी, भवानी बाला महतो, कनकलता बोदरा आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-good-road-will-open-the-door-to-development-joba-majhi/">चाईबासा
: अच्छी सड़क से खुलेगा विकास का द्वार- जोबा माझी