Dilip Kumar Chandil : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवती की मौत हो गई. चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु व शहरबेड़ा के बीच स्थित पुल पर हुई इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया थाना क्षेत्र के हथियाडीह गांव की रहने वाली रानी हांसदा अपने जीजा के भाई के साथ बाइक से चांडिल की ओर जा रही थी. इस दौरान जमशेदपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी रानी हांसदा (26 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक शिबू सोरेन (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर का रहने वाला है. सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा. वहीं, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण शहरबेरा और चिलगु के बीच अक्सर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. छह माह से अधिक समय गुजर गया चिलगु से शहरबेड़ा तक फोरलेन सड़क का एक हिस्सा बंद रखा गया है, जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं. यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर">https://lagatar.in/bangladesh-shrugged-off-the-threat-of-occupation-of-northeastern-states/">पूर्वोत्तर
राज्यों पर कब्जे की धमकी से बांग्लादेश ने पल्ला झाड़ा