सरायकेला-खरसावां: दुगनी पुलिस लाइन एवं गम्हरिया सीएचसी के कर्मी समेत मिले कोरोना के 41 नए मरीज

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार को 1673 सैंपल (ट्रूनेट/आरटीपीसीआर) जांच में 41 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें दुगनी पुलिस लाइन के कई जवान, गम्हरिया सीएचसी के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 354 हो गई है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-four-dead-due-to-corona-1160-new-infected-found-now-5580-active-cases/">जमशेदपुर:

कोरोना से चार की मौत, 1160 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 5580

उपायुक्त ने की अपील

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/11seraikela-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त ने जिलेवासियों से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उपायुक्त ने कहा अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, किसी अतिआवश्यक कार्य हेतु निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए फेस मास्क का नियमित उपयोग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि अपने साथ साथ आपके घर के सभी सदस्यगण ने कोविड टीका ले लिया है. डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि संक्रमित मरीजों में सदर अस्पताल सरायकेला-19, राजनगर-03, कुचाई-01, चांडिल-04, नीमडीह-01, गम्हरिया-13 मरीज हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिये आवश्‍यक्‍तानुसार स्थानीय अस्पताल तथा होम आइसोलेशन में रखा गया है. चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है. मंगलवार को तीन मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए जिन्हें आवश्यक एहतियातों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दे सुरक्षित घर भेजा गया. इसे भी पढ़ें: केपटाउन">https://lagatar.in/cape-town-test-virat-scored-79-runs-indian-team-was-reduced-to-223/">केपटाउन

टेस्टः विराट ने 79 रनों की खेली पारी, भारतीय टीम 223 पर सिमटी
[wpse_comments_template]