सरायकेला: मकर संक्रांति पर नहीं लगेंगे मेले, सोशल डिस्‍टेंस का पालन करते हुए परंपरा का निर्वहन करें

Seraikela: मकर संक्रान्ति पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेले कोविड संक्रमण को देखते हुए नहीं लगेगा, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सिर्फ पूजा अर्चना व परंपरा का निर्वहन होगा. सरायकेला-खरसावां के उपायुक्‍त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें: लातेहार">https://lagatar.in/latehar-collision-between-train-engine-and-trolley-three-killed/">लातेहार

से बड़ी खबरः ट्रेन इंजन और ट्रॉली के बीच टक्कर, तीन की मौत

भीड़भाड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा

डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत मेला का आयोजन करना सख्त मना है. इससे जंहां भीड़भाड़ होगी वहीं कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है. इसे देखते हुए सभी प्रकार के मेलों पर रोक लगाई गई है. डीसी ने कहा कि सभी प्रखंडों के इंसिडेट कमांडर को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है, हालांकि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाकी परंपरा का निर्वहन किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-january-resignations-in-bjp-accused-on-khalari-co/">शाम

की न्यूज डायरी।।11 जनवरी।। BJP में इस्तीफों की झड़ी।खलारी CO पर लगा आरोप। लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव। बेमौसम बारिश ने बढ़ायी ठंड। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]