सरायकेला-खरसावां: पंजाब में पीएम का कार्यक्रम बाधित करने के विरोध में भाजपाइयों ने किया मौन प्रदर्शन

Kharsawan: पंजाब में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बाधित करने के खिलाफ भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने आदमा के खादी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रह कर धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ली हुई थी, जिनपर कांग्रेस मुर्दाबाद व कांग्रेस को सदबुद्धि दे आदि नारे लिखे  हुए थे. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/two-prisoners-aman-and-sonu-yadav-escaped-from-jamshedpur-court-hajat-via-drain/">जमशेदपुर

कोर्ट हाजत से दो कैदी अमन और सोनू यादव नाली के रास्ते हुए फरार

धरना में ये भी रहे शामिल

धरना में मुख्य रूप से एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लाल सिंह सोय, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, भाजपा के खरसावां प्रखंड अध्यक्ष हापना सोरेन, नगर अध्यक्ष नयन नायक, कुचाई के सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, खरसावां के सांसद प्रतिनिधि विवेकानंद प्रधान, विभागीय सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार महतो, कृष्णा सोय, मंगल सिंह जामुदा, राजू रजक, समीर नायक, पंकज पति आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-organized-community-policing-in-village-raijema-sp-listened-to-villagers-problems/">सरायकेला-खरसावां:

गांव रायजेमा में सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन, एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍या
[wpse_comments_template]