Seraikela (Bhagya sagar singh) : सरायकेला थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, थाना प्रभारी मनोहर कुमार एवं मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के आयोजक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-peace-committee-meeting-held-in-chowka-and-nimdih-police-station-regarding-muharram/">चांडिल
: मुहर्रम को लेकर चौका व नीमडीह थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने का निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने सरायकेला थाना अंतर्गत आयोजित होने वाले मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि सराइकेला नगर में राजबांध इमामबाड़ा एवं बाजार स्थित इमामबाड़ा से 10 अगस्त को अपराहन 4:00 बजे अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा जो रात्रि 10:00 बजे समाप्त होगा. इस दौरान नगर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने साफ सफाई एवं पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में बताया गया कि नारायणपुर एवं टेंटोपोसी में 9 अगस्त को अपराहन 2:00 बजे इमामबाड़ा से अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा जो घागी मैदान में जाकर मिलेगा. वहां कुछ देर तक खेल का आयोजन होगा और वहां से दोनों अखाड़ा जुलूस वापस इमामबाड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-there-will-be-a-huge-motorcycle-procession-on-the-world-tribal-cultural-programs-will-be-held/">चांडिल
: विश्व आदिवासी पर निकलेगा विशाल मोटरसाइकिल जुलूस, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम डीजे वऊंची आवाज पर लाउडस्पीकर बजने पर रहेगी पाबंदी
अंचलाधिकारी ने आयोजक समिति से कहा के जुलूस में डीजे एवं ऊंची आवाज पर लाउडस्पीकर बजाने तथा इस प्रकार की नारेबाजी जिससे किसी अन्य धर्म की भावना में ठेस पहुंचे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है. बैठक में दिलीप शंकर आचार्य, प्रेम कुमार अग्रवाल, कैलाश चेतानी, मोहम्मद जुल्फिकार हुसैन, मोहम्मद खलील, मोहम्मद कलाम, मुस्तफा सावन, हरमोहन दास, जहांगीर आलम, अभिमन्यु महतो, दुगनी की मुखिया शीला हाईबुरु, मुड़िया पंचायत के मुखिया लखेंदर हांसदा समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]