सरायकेला : यास तूफान के कारण बैंगविल बांध से छोड़ा गया पानी, खरकई नदी उफान पर

Seraikela: जिले में यास तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. मंगलवार की रात से ही बारिश शुरू हो गई है. बारिश के साथ-साथ हवा भी तेज गति से चल रही है. ओडिशा के बैंगविल बांध से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी में उफान आ गया है. और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि अभी भी नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. यास चक्रवाती तूफान का केंद्र सरायकेला में होने के कारण जिले में इसका विशेष प्रभाव दिख रहा है.

एसपी ने लोगों को चक्रवात के खतरे को लेकर किया सावधान

एसपी के द्वारा सभी लोगों को चक्रवात के खतरे को लेकर सावधान किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. एसपी ने लोगों से अगले दो दिन तक घर से ,जब तक अति आवश्यक ना हो, नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही महिलाओं एवं बच्चों में दूध, बिस्कुट तथा पैकेज वाटर भी बांटा गया.

लोगों की मदद के लिए जारी किया नंबर

यास चक्रवात को देखते हुए एसपी ने के निर्देश हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आगामी दो दिनों के दौरान यदि किसी को भोजन और दवा इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है या कोई भी अन्य असुविधा होती है तो कृपया सरायकेला-खरसावां पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर 9798302485/9798302486 अथवा डायल 100 पर सम्पर्क करने की अपील की है.