सार्जेंट मेजर की पत्नी से निवेश के नाम पर ठगी

 Ranchi :  पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक की पत्नी प्रिया पाठक के साथ निवेश के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने अरगोड़ा थाने में टीए रामा ट्रेडिंग कंपनी के अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में प्रिया पाठक ने पुलिस को बताया कि उन्हें उनके परिचित, नगड़ी निवासी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के माध्यम से एक लिंक प्राप्त हुआ था. इस लिंक में टीए रामा ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने और अन्य लोगों को इस योजना से जोड़ने पर उच्च लाभ का वादा किया गया था. प्रिया पाठक लाभ के प्रलोभन में आ गयी और उन्होंने टीए रामा कंपनी में चार लाख रुपये का निवेश कर दिया. शुरुआती दौर में कंपनी ने उन्हें कुछ लाभ भी दिया, जिससे उनका विश्वास और बढ़ गया,हालांकि, कुछ समय बाद अचानक कंपनी द्वारा संचालित मोबाइल एप्लिकेशन बंद कर दिया गया. इसके बाद कंपनी पूरी तरह से गायब हो गयी, जिससे प्रिया पाठक को यह एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गयी हैं. अरगोड़ा पुलिस ने प्रिया पाठक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इस धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का प्रयास यह पता लगाना है कि इस धोखाधड़ी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और निवेशकों के पैसे  कैसे वापस दिलाये जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : संयुक्त">https://lagatar.in/jharkhand-police-association-distanced-itself-from-the-statement-of-joint-secretary-said-it-was-a-personal-comment/">संयुक्त

सचिव के बयान से झारखंड पुलिस एसोसिएशन का किनारा, कहा- व्यक्तिगत टिप्पणी