सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, सबके लिए एक नियम हो, कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगे जाने की खबर

 NewDelhi :  कोविड वैक्सीन कोविशील्ड बना रही भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार से indemnity against liability यानी कानूनी कार्रवाई से क्षतिपूर्ति से सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि Pfizer और Moderna जैसी विदेशी कंपनियों ने भी यह शर्त भारत को वैक्सीन सप्लाई करने के लिए रखी है.  सूत्रों के अनुसार अदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से कहा है कि  कंपनी विदेशी हो या घरेलू, सबके लिए नियम एक होने चाहिए

इसे भी पढ़ें : इजराइल-फिलिस्तीन">https://lagatar.in/india-stayed-away-from-voting-on-israel-palestine-issue-modi-governments-position-was-like-bat-of-panchatantra-swamy/80855/">इजराइल-फिलिस्तीन

मुद्दे पर भारत वोटिंग से दूर रहा, मोदी सरकार की स्थिति पंचतंत्र की चमगादड़ वालीःस्वामी

कई देशों ने वैक्सीन बना रही कंपनियों को यह छूट दी है

जान लें कि अब तक सरकार ने किसी भी वैक्सीन निर्माता कंपनी को किसी गंभीर साइड इफेक्ट की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के खिलाफ सुरक्षा नहीं दी है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा था कि कई देशों ने वैक्सीन बना रही कंपनियों को यह छूट दी है और भारत में किसी कंपनी की कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल के खिलाफ दावों से सुरक्षा देने में `उसे भी कोई परेशानी नहीं है. सूत्रों ने कहा कि अगर ये कंपनियां वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन के लिए भारत में अप्लाई करती हैं, तो हम उन्हें इन्डेमिनिटी देने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-said-vaccination-policy-for-18-44-age-group-is-arbitrary-and-irrational/80821/">SC

ने कहा, मनमानी और तर्कहीन है 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण नीति, मूक दर्शक नहीं बने रह सकते

सरकार विदेशी वैक्सीनों को भारत लाने की कोशिशें कर रही है

 ऐसा माना जा रहा है कि फाइज़र और मॉडर्ना को दूसरे देशों में मिली सुरक्षा की तर्ज पर यहां कंपनियों को इन्डेमिनिटी दी जा सकती है. दरअसल, वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार विदेशी वैक्सीनों को भारत लाने की कोशिशें कर रही है. इसके लिए अमेरिकी कंपनियों फाइज़र और मॉडर्ना से बात हुई है. उनका रास्ता आसान करने के लिए कल अलग से ब्रिजिंग ट्रायल कराने की शर्त भी हटा दी गयी हैं. 

भारत की ड्रग नियामक संस्था ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ऐसी वैक्सीन्स के लिए भारत में अलग से ट्रायल कराने की शर्तों को हटा दिया है. अब ऐसी वैक्सीन जिन्हें दूसरे देशों में या विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी होगी, उन्हें भारत में ब्रिजिंग ट्रायल्स से नहीं गुजरना होना होगा.