भारत माता की सेवा और सुरक्षा जवानों की सर्वोच्च प्राथमिकता : राज्यपाल गंगवार

 सीमा सुरक्षा बल के नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड में हुए शामिल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार Ranchi :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार को हजारीबाग के मेरू स्थित रानी झांसी परेड ग्राउंड के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दीक्षांत परेड में शामिल हुए. उन्होंने नव आरक्षकों के परिवारजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके सहयोग और प्रेरणा के बिना यह सफलता संभव नहीं थी. भारत माता की सेवा और सुरक्षा हमारे जवानों की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनके समर्पण के कारण देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं.

सीमा सुरक्षा बल का रहा है गौरवशाली इतिहास

राज्यपाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का गौरवशाली इतिहास रहा है. 1971 के भारत-पाक युद्ध में इस बल की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि बल का अदम्य साहस सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. उन्होंने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को अविस्मरणीय बताया.

मेरी भी सैन्य सेवा में जाने की थी प्रबल इच्छा

राज्यपाल ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनकी भी सैन्य सेवा में जाने की प्रबल इच्छा थी, वे एनसीसी से जुड़े थे, लेकिन कुछ कारणों से सेना में नहीं जा सके. भारतीय सेना में राष्ट्र प्रेम और अनुशासन का जो जज्बा देखने को मिलता है, वह अन्यत्र कहीं नहीं. उन्होंने नव आरक्षकों को कठिन-से-कठिन परिस्थितियों में साहस और कर्मठता का परिचय देते हुए हर चुनौती का सामना करने और बल की प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा दी.

बहु-आयामी प्रशिक्षण से कार्यकुशलता में होगी वृद्धि

राज्यपाल ने कहा कि इस उत्कृष्ट संस्थान से प्राप्त बहु-आयामी प्रशिक्षण से नव आरक्षकों की कार्यकुशलता और व्यक्तित्व में आशातीत वृद्धि होगी, जिससे वे सीमा सुरक्षा बल में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेंगे. उन्होंने दीक्षांत परेड के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशिक्षकों और जवानों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.