गया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दूसरे राज्य से आयी छह नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया

Gaya : बिहार में देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. ताजा मामला गया के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. गया पुलिस ने सराय रोड स्थित तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने एक होटल से छह नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया है. वहीं कथित तौर पर दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है. होटल से बाइक, मोबाइल, कैश सहित कई आपत्तिजमक सामान भी बरामद किये गये हैं. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सभी नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में नाबालिग लड़कियों ने बताया कि देह व्यापार के लिए उन्हें दूसरे राज्य से बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. (पढ़ें, चंद्रमा">https://lagatar.in/mahua-moitras-comment-on-moon-mission-adani-will-build-flats-on-moon-no-entry-for-muslims/">चंद्रमा

मिशन पर महुआ मोइत्रा का तंज, अडानी चांद पर फ्लैट्स बनायेंगे. मुसलमानों की नो एंट्री…)

नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार, गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सराय रोड में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन मकानों में छापेमारी की और छह नाबालिग को हिरासत में लिया. वहीं कथित तौर पर दो ग्राहक को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उन ग्राहक की बाइक भी जब्त कर ली है. इतना ही नहीं तलाशी के दौरान कमरे से दो मोबाइल फोन, 26,740 रुपये और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/sawan-festival-was-celebrated-with-pomp-in-gandhi-high-school/">कोडरमा

: गांधी उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव
[wpse_comments_template]