शहबाज शरीफ ने माना, ऑपरेशन सिंदूर में नूर खान एयरबेस समेत कई पाक ठिकाने तबाह

LagatarDesk :  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया कि भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से देश को पाकिस्तान को गंभीर नुकसान पहुंचा है. शहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है. कबूलनामा वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान आधिकारिक रूप से इन हमलों से इनकार करता रहा है. https://twitter.com/amitmalviya/status/1923435453291606028

बैलिस्टिक मिसाइल से नूर खान एयरबेस पर हमला बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है. वायरल वीडियो में शहबाज शरीफ यह बताते दिख रहे हैं कि 9-10 मई की रात लगभग 2:30 बजे उन्हें सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने सिक्योर लाइन पर कॉल किया था. फोन पर उन्होंने सूचना दी कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलों से नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया है.  प्रधानमंत्री शरीफ ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देश की रक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों पर आधारित आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया था. इसे भी पढ़ें : पुणे">https://lagatar.in/pune-isis-module-case-10-terrorists-arrested-so-far-connection-with-jharkhand/">पुणे

ISIS मॉड्यूल मामला : अब तक 10 आतंकियों की गिरफ्तारी, झारखंड से कनेक्शन
ऑपरेशन सिंदूर की पुष्टि, भाजपा का पलटवार अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद माना है कि जनरल असीम मुनीर ने उन्हें रात 2:30 बजे फोन करके बताया कि भारत ने नूर खान एयर बेस और कई अन्य जगहों पर बमबारी की है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने कहा कि इसे ध्यान में रखें कि प्रधानमंत्री को आधी रात को पाकिस्तान के अंदर हमलों की खबर से जगाया गया. यह ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने, सटीकता और साहस के बारे में बहुत कुछ बताता है. पाक ने की शांति की अपील, लेकिन भारत अपने फैसले पर अडिग शहबाज शरीफ ने इस घटना का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत को अब युद्ध के बजाय बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने अतीत में तीन युद्ध लड़े, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. अब समय आ गया है कि दोनों देश बातचीत की मेज पर बैठकर जम्मू-कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों का समाधान करें. हालांकि भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की वापसी और आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई जैसे मुद्दों पर ही चर्चा करेगा. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihars-pilgrimage-city-gets-a-new-name-now-it-will-be-called-gaya-ji/">बिहार

के तीर्थ शहर को मिला नया नाम, अब ‘गया जी’ कहलायेगा