शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा, महिला हूं, माल नहीं...

Mumbai  : शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत  द्वारा  शिंदे गुट की उम्मीदवार फैशन डिजाइनर शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिये जावे पर बवाल मच गया है. जान लें कि शाइना एनसी भाजपा से शिंदे की शिवसेना में शामिल हुई हैं. अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट में शामिल होने और चुनाव लड़ने पर तंज कसा. कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. अरविंद के इस बयान पर शाइना भड़क गयीं. उन्होंने जवाब दिया... महिला हूं, माल नहीं... बता दें कि शाइना एनसी ने अपने ऊपर आयातित माल वाली टिप्पणी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

शाइना एनसी शिंदे की शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं

शाइना एनसी  एकनाथ शिंदे की शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल हैं.  शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाये जाने पर अरविंद सांवत ने तंज कसते हुए कहा... उनकी हालत देखिए. वो जिंदगीभर भाजपा में रहीं. पर टिकट मिला शिंदे सेना से.   यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.

कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठ सकती

सावंत के बयान पर शाइना ने पलटवार करते हुए कहा, सावंत एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते. एक सक्षम प्रोफेशनल महिला जो राजनीति में आती है, उसके खिलाफ आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं?  शाइना ने कहा, 2014 और 2019 में आपके लिए,  मोदी जी के नेतृत्व में हम सबने काम किया, इसलिए आप बेहाल हुए हैं. वो इस वजह से, क्योंकि आपने एक महिला को माल कहकर बुलाया है. शाइना ने कहा, कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठ सकती..  शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं.भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अरविंद सावंत के बयान पर कहा,  इस बयान को देख सुनकर मैं दुखी हूं. यह पीड़ा दायक है. ये शेमफुल और भर्त्सना योग्य हैं. कहा कि किसी राजनीतिक महिला के लिए ऐसी टिप्पणी पीड़ादायक है.

 मिलिंद देवड़ा ने अरविंद सावंत पर निशाना साधा

शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और वर्ली सीट से उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने कहा, अरविंद सावंत  द्वारा शाइना  एनसी को माल कहना  घृणित है. उन्होंने पूर्व में  मुसलमानों के बारे में इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अगर कोई आयातित माल है, तो वह अरविंद सावंत हैं, जिन्हें दक्षिण मुंबई के विधायक के रूप में चुना गया है.