Mumbai : महाराष्ट्र में गरमाई सियासत के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. पवार ने यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा का विमोचन करने के अवसर पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. यह खबर ऐसे समय में आयी है, जब शरद पवार और एनसीपी नेता अजित पवार के बीच मनमुटाव चल रहा है. (पढ़ें, कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-modi-said-congresss-track-record-of-false-guarantees-is-old-the-treasury-will-also-become-empty/">कर्नाटक
: मोदी ने कहा, कांग्रेस का झूठी गारंटियों का ट्रैक रिकॉर्ड पुराना है, खजाना भी खाली हो जायेगा…लेकिन…)
: मोदी ने कहा, कांग्रेस का झूठी गारंटियों का ट्रैक रिकॉर्ड पुराना है, खजाना भी खाली हो जायेगा…लेकिन…)
मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं: एनसीपी प्रमुख शरद पवार pic.twitter.com/SWeK6pLo9F
">https://t.co/SWeK6pLo9F">pic.twitter.com/SWeK6pLo9F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1653299758960902145?ref_src=twsrc%5Etfw">May
2, 2023
राकांपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने फैसले का किया विरोध
शदर पवार ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं का पैनल बनाने की घोषणा की. हालांकि राकांपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पवार से फैसला वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक पवार फैसला वापस नहीं लेते वे समारोह स्थल से नहीं जायेंगे. बका गें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना का महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/kisan-andolan-case-charges-framed-against-deepak-prakash-and-samari-lal-under-epidemic-act/">किसानआंदोलन केस: दीपक प्रकाश व समरी लाल पर एपेडेमिक एक्ट के तहत आरोप गठित [wpse_comments_template]