शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, रांची मेदांता में भर्ती

Ranchi: झामुमो प्रमुख और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ, फेफड़े में इंफेक्शन और किडनी में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ अमित की देखरेख में चल रहा है. डॉ अमित ने बताया कि उन्हें किडनी की परेशानी और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल लाया गया था. इमरजेंसी में एक से डेढ़ घंटे तक उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. इसके बाद उनकी स्थिति बहुत हद तक स्थिर हो गई. जिसके बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इसे पढ़ें- जी-20">https://lagatar.in/preparation-of-ranchi-municipal-corporation-for-g-20-meeting-encroachment-removed-at-150-places/">जी-20

बैठक को लेकर रांची नगर निगम की तैयारी, 150 जगहों पर हटाया गया अतिक्रमण

प्रारंभिक जांच में रिपोर्ट ठीक

डॉ अमित ने बताया कि शिबू सोरेन की किडनी से संबंधित सभी जांच कराए गए थे. एलफटी, आरएफटी, सीबीसी, इंफेक्शन जांच कराया गया था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी रिपोर्ट ठीक मिले हैं. घबराने जैसी स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अन्य जांच किए जाएंगे. फिलहाल जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं. ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार हो गया है. इसे भी पढ़ें : जडेजा">https://lagatar.in/kangaroo-trapped-in-jadejas-claws-ashwin-also-danced-the-whole-team-piled-on-177-in-the-first-innings/">जडेजा

के पंजे में फंसे कंगारू, अश्‍व‍िन ने भी नचाया, पहली पारी में 177 पर पूरी टीम ढेर
[wpse_comments_template]