शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जल्द टीवी में आयेंगे नजर, बिग बॉस में लेंगे हिस्सा

LagatarDesk : सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस जल्द शुरू होने वाला है.शो को लेकर काफी बज बना हुआ है. शो में पार्टिसिपेट करने वाले कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है. जिसको सुनकर आप चौंक जायेंग. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी हिस्सा लेंगे. मेकर्स ने राज कुंद्रा को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किया है. इसे भी पढ़ें : सुनील">https://lagatar.in/athiya-kl-rahul-will-take-seven-rounds-at-suniel-shettys-khandala-bungalow-wedding-preparations-begin/">सुनील

शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में अथिया-केएल राहुल लेंगे सात फेरे, शादी की तैयारियां शुरू

देश के सामने अपनी रियल साइड और सच्चाई लाना चाहते हैं राज कुंद्रा

सूत्रों की मानें तो शो के मेकर्स और राज कुंद्रा के बीच बिग बॉस 16 को लेकर बातचीत चल रही है. खबर यह भी कि राज कुंद्रा शो में शामिल होने के बारे में सोच रहे हैं. ताकि राज सभी के सामने अपनी रियल साइड और सच्चाई ला सके.बता दें कि राज कुंद्रा अकसर विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं. राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि सितंबर में उन्हें जमानत मिल गयी थी. ऐसे में अगर वो बिग बॉस में हिस्सा लेंगे तो शो में धमाल मचा सकते हैं. अब देखना होगा कि राज ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-kartikeya-singh-was-accused-by-the-builders-wife-threatened-her-husband-and-herself-wrote-a-letter-to-the-chief-justice/">पूर्व

मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बिल्डर की पत्नी ने लगाया आरोप, पति और खुद के जान को बताया खतरा, चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी

शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 में आ चुकी हैं नजर

गौरतलब है कि बिग बॉस 15 में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी नजर आयी थीं. शमिता पहले बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी थीं. इसके बाद वो बिग बॉस 15 में भी शामिल हुई थीं. शो में शमिता के गेम को काफी पसंद किया गया था. उनका दबंग अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया था. हालांकि वो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पायी थीं.
https://www.instagram.com/reel/ChpOutmsxLr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/ChpOutmsxLr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Faissal Khan (@faissal.khan)

आमिर खान के भाई फैसल ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर

आमिर खान के भाई फैसल को लेकर खबर आ रही थी कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है. लेकिन फैसल ने साफ तौर पर इस ऑफर को ठुकरा दिया है. फैसल खान ने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है. फैसल ने कहा है कि आज का दिन खुशी का दिन है. सिर्फ इसलिए क्योंकि मुझे आज दो ऑफर मिले हैं. एक बिग बॉस के लिए था, लेकिन मैंने इसे एसेप्ट नहीं किया. जबकि एक टीवी सीरियल का था. मैं काफी उत्साहित हूं कि लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं और मुझ पर विचार कर रहे हैं. मैं खुश हूं. कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें कि मुझे कुछ अच्छा काम मिले, ताकि मैं कोशिश कर सकूं और आप सभी का मनोरंजन कर सकूं, चाहे वो वेब सीरीज हो या फिल्म. धन्यवाद’. इसे भी पढ़ें : बहुमत,">https://lagatar.in/majority-nok-jhonk-bjps-ruckus-gift-to-retired-teachers/">बहुमत,

नोक-झोंक, बीजेपी का हंगामा, रिटायर्ड टीचर्स को तोहफा…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…
[wpse_comments_template]