Mumbai : पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान अपने जय महाराष्ट्र, जय गुजरात वाले बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज पुणे में 3-4 कार्यक्रम हुए, जिसमें गुजराती समाज के भाई-बहन मौजूद थे, वे कई सालों से वहां रह रहे हैं. मराठी और गुजराती लोग मिलजुलकर रहते हैं, उन्होंने एक बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया है.
#WATCH | On his 'Jai Maharashtra, Jai Gujarat' remark during an event in Pune, Deputy CM Eknath Shinde says, "Today, there were 3-4 events in Pune where brothers and sisters from the Gujarati community were present; they have been living there for many years. Marathi and Gujarati… https://t.co/BRQ5Cg96HS pic.twitter.com/2fnAvOv4Ah
— ANI (@ANI) July 4, 2025
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं उस कार्यक्रम में गया था. वहां अपने भाषण के बाद मैंने कहा जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय गुजरात. जय हिंद हमारे देश का गौरव है, जय महाराष्ट्र महाराष्ट्र का.क्योंकि हमें गर्व है. मैंने वहां गुजराती समाज से कहा, जय गुजरात, शिंदे ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मराठी हमारी पहचान है. दूसरों से कोई समझौता नहीं होगा.
उन्होंने मनसे और शिवसेना (उदधव गुट) से कहा कि लोकसभा चुनाव में पाकिस्तानी झंडे दिखे, तो मराठी प्रेम कहां गया? फर्जी नैरेटिव गढ़ा जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि संविधान खतरे में है, आरक्षण भी खत्म हो जाएगा. ऐसे फर्जी नैरेटिव से आप चुनाव नहीं जीत सकते.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे काम के आधार पर हमें विधानसभा में भारी बहुमत मिला है. आने वाले समय में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के चुनाव होने वाले हैं. इसलिए वे ऐसे मुद्दों को खोदकर उस पर राजनीति करना चाहते हैं और यहां वोट पाना चाहते हैं. लेकिन लोग बहुत समझदार हैं. हमारी महायुति जीतेगी.