बांग्लादेश हिंसा को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा, वहां का हिंदू और असुरक्षित हो गया

Mumbai : प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के बाद वहां भड़की हिंसा को लेकर शिवसेना ने पीएम पर हल्ला बोला है. शिवसेना के  मुखपत्र सामना में बांग्लादेश दौरे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया गया है. सामना में शिवसेना की ओर से लिखा गया है कि मोदी के दौरे के बाद बांग्लादेश के हिंदू और असुरक्षित हो गये हैं. उन पर हमले होने लगे हैं. लिखा कि कट्टरवादी इस्लामी संगठनों ने हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है. हिंदू बस्तियों को भी निशाना बनाया गया है. यह मोदी के बांग्लादेश दौरे का फल है. मोदी वापस आ गये, लेकिन वहां का हिंदू और असुरक्षित हो गया है. बांग्लादेश में दंगा फैल गया है और इसकी आंच पश्चिम बंगाल में जरूर दिखाई देगी. इसे भी पढ़ें  : मोदी">https://lagatar.in/violence-in-bangladesh-attacks-on-temples-12-killed-after-modis-visit/43354/">मोदी

के दौरे के बाद बंग्लादेश में फैली हिंसा, मंदिरों पर हमला, 12 की मौत

मोदी  के लौटते  ही वहां हिंदुओं के मंदिरों पर हमला किया गया

बता दें कि प्रधानमंत्री  मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे से स्वदेश वापस लौटते ने बाद वहां पर हिंसा भड़क गयी. हिंदुओं के मंदिरों के साथ ट्रेन पर हमला कर दिया गया. इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की जान भी चली गयी. अब तक 12 लोगों की मौत होने की खबर है.  हालांकि, इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है. पुलिस और स्थानीय पत्रकार के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि चरमपंथी इस्लामिक समूह के सैकड़ों सदस्यों ने रविवार को पूर्वी बांग्लादेश में स्थित हिंदू मंदिरों और रेलगाड़ियों पर हमला बोला. मोदी के दौरे के बाद यह हिंसा मुल्क में धीरे-धीरे फैलती गयी. जिसमें 12 प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर है.

पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें कि  शुक्रवार को इस्लामिक समूहों द्वारा पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था और उसी दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प हुई थी. बताया जाता है कि प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद वे उग्र हो गये और झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार घनी आबादी वाले ढाका में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस के टियर गैस और रबड़ वाली बुलेट्स का इस्तेमाल करना पड़ा था, जबकि रविवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने डाउन स्ट्रीट पर मार्च निकाला था. https://lagatar.in/mamta-banerjee-threatens-bjp-leaders-says-after-going-to-central-force-will-apologize/43410/

https://lagatar.in/amit-shahs-war-on-audio-leak-issue-who-did-the-phone-tapping-in-the-code-of-conduct-whose-permission-leaked-the-conversation/43267/