Ranchi: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 नवंबर को गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में जनसभा और देवघर में प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा साहिबगंज में जनसभा करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को धनबाद, बोकारो और बेरमो में जनसभा करेंगे. योगी की पहली सभा दोपहर 11:30 बजे धनबाद के निरसा नयाडांगा काली मंदिर मैदान में होगी. दूसरी सभा बोकारो के सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से होगी. तीसरी सभा बेरमो स्थित कारगिल फुटबॉल मैदान में दोपहर 2:00 बजे से होगी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/64-86-voting-took-place-in-the-first-phase-in-jharkhand-less-votes-were-cast-in-urban-areas-k-ravi-kumar/">झारखंड
में पहला चरण में 64.86% हुआ मतदान, शहरी क्षेत्र में कम पड़े वोट – के. रवि कुमार [wpse_comments_template]