निशानेबाज मनु भाकर और चेस प्लेयर डी गुकेश को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, झारखंड की सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार

NewDelhi : खेल जगत से बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि भारत सरकार ने मनु भाकरऔर डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने का निर्णय लिया है. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज , 2 जनवरी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित  विशेष समारोह में पुरस्कारों से नवाजा जायेगा.

32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा

जानकारी के अनुसार मनु और गुकेश के अलावा हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा  32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं. इससे पहले जब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के नामों की घोषणा की गयी थी,  तो मनु भाकर का नाम उसमें शामिल नहीं था. इसे लेकर मनु भाकर के पिता ने निराशा जाहिर की थी.  झारखंड की हॉकी खिलाडी सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार  के लिए चुना गया है.

डी गुकेश ने 12 दिसंबर को  चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था

चेस प्लेयर डी गुकेश ने पिछले माह 12 दिसंबर को सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता था. वो महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. प्रवीण कुमार ने हाई जंप T64 इवेंट में देश को गोल्ड मेडल जिताया था.

अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में शामिल खिलाड़ी

अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में एथलेटिक्स से ज्योति याराजी, अन्नू रानी, मुक्केबाजी से नीतू और स्वीटी, हॉकी खिलाडी सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल शामिल हैं. साथ ही पैरा तीरंदाजी से राकेश कुमार, पैरा एथलेटिक्स से प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी और धरमबीर शामिल हैं. इसके अलावा अन्य कई खिलाडियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.