https://www.instagram.com/p/DHAdhY1v7Kf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सबसे पहले चेन्नई में होने की संभावना है. इसके बाद फिल्म की शूटिंग गोवा और तमिलनाडु के थेनी समेत अन्य शहरों में होने की उम्मीद है. फिल्म का पहला शेड्यूल 15 दिनों में पूरा होने की संभावना है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
रजनीकांत स्टारर फिल्म 'जेलर 2' की शूटिंग शुरू, शेयर किया पोस्ट
Lagatardesk : रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म `जेलर 2` को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने `जेलर 2` की शूटिंग शुरू कर दी है.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. फिल्म में रजनीकांत फिर से टाइगर मुथुवेल पांडियन बनकर धमाल मचाएंगे फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा -मुथुवेल पांडियन का शिकार शुरू जेलर 2 की शूटिंग आज से शुरू इस फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आएंगे.