शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया कराटे कैंप का समापन

Ranchi : शुक्रवार को शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नामकुम स्थित कराटे ट्रेनिंग सेंटर का पांच दिवसीय कराटे कैंप का समापन हुआ. इस सेंटर में शिहान मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में सेंसि बबलू कुमार द्वारा 5 जून से विशेष कराटे प्रशिक्षण का अयोजन किया गाया था. शिविर में 35 कराटेकारों ने भाग लिया. कराटेकारोx को सेल्फडिफेंस, बेसिक, नान चाकू एवं फिटनेस का प्रशिक्षण दिया गया. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jambaz-and-mp-verma-11-in-patna-final/">जमशेदपुर

जांबाज और एमपी वर्मा 11 पटना फाइनल में
[wpse_comments_template]