श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति व चडरी सरना समिति ने छठव्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

 Ranchi : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने बुधवार को 101 छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटी. दौरा, सूप, नारियल, गुड, पूजा सामग्री, आटा, घी, मिठाई का वितरण किया गया. महासमिति के संरक्षक किशोर साहु ने कहा कि गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य का पहला अर्घ्य दिया जायेगा. इस बार छठव्रतियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए जरूरत मंद छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री बांटी गयी है.  मौके पर किशोर साहू, शंकर दुबे, शेखर गुप्ता, संजय सिंह (लल्लू सिंह), राहुल सिंह, करण सिंह, मोहित रजक, नमन भारतीय, आकाश रजक, आशीष रजक, आयुष सिंह, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Bazar-222.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

चडरी सरना समिति ने बांटे सूप व पूजन सामग्री

चडरी सरना समिति के तत्वावधान पर बुधवार को चडरी तालाब के समक्ष छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल एवं पूजन सामग्री बांटी गयी.  लगभग 500 लोगों के बीच सामग्री वितरित की गयी. समिति के मुख्य संरक्षक  जितेंद्र सिंह समेत अन्य पदधारियों ने व्रतियों को सूप व पूजन सामग्री बांटी.  व्रतियों ने चडरी सरना समिति को इस शुभ कार्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर अध्यक्ष सबलु मुंडा, सागर भगत, सुरेंद्र तिग्गा, केंद्रीय अध्यक्ष बब्लू मुंडा, बिपिन नायक, प्रकाश नायक, अजीत नायक, शंकर मुंडा, सुभाष मुंडा आदि उपस्थित थे.