श्री सर्वेश्वरी समूह ने स्कूली बच्चों में बांटे सकोरे और दाने के पैकेट

श्री सर्वेश्वरी समूह का "पंछी को दाना, पंछी को पानी" कार्यक्रम Ranchi :   श्री सर्वेश्वरी समूह हर साल की तरह इस साल भी गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए "पंछी को दाना, पंछी को पानी" जन जागरूकता अभियान का आयोजन कर रहा है. अभियान का पहला चरण किशोरगंज रोड नं. 1 स्थ्ति  एल. पी. पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच लगभग 200 सकोरे (मिट्टी के पात्र) और पक्षियों के लिए दाने के पैकेट वितरित किये गये. इस अभियान के तहत बच्चों से अपील की गयी कि वे अपने घर की छतों, बालकनियों और आंगनों में सकोरों में जल भरकर रखें और नियमित रूप से पक्षियों को दाना डालें. ताकि आपके एक छोटे-से प्रयास से लाखों पक्षियों की जान बचायी जा सके. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रकृति व जीव-जंतुओं के प्रति संवेदना विकसित करना है, ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी और दाना मिल सके और उनकी जीवन की रक्षा की जा सके. यह जनजागरूकता अभियान आगे भी रांची के अन्य हिस्सों में जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस नेक मुहिम से जुड़ें और पक्षियों के संरक्षण में भागीदार बनें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-6-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बच्चों को समझाया पक्षियों का महत्व समूह के सदस्यों ने बच्चों को समझाया कि इस भीषण गर्मी में मनुष्य तो अपने सुख-सुविधा का इंतजाम कर लेते हैं. लेकिन बेजुबान पंछी अपने लिये कुछ नहीं कर पाते. उनको पानी और अन्न के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. उन्हें समझाया गया कि हम मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि पक्षियों के घर भी उजड़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि आज पहले की तरह सुबह-शाम हमारे आंगन में पक्षियों की चहचहाहट सुनाई नहीं देती. बहुत-से पक्षी अब विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुके हैं. सदस्यों ने बच्चों को पक्षियों का आध्यात्मिक महत्व भी बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जहां पक्षी निवास करते हैं, वहां घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसीलिए हमें न केवल पक्षियों की देखभाल करनी चाहिए, बल्कि उनके लिए पानी और दाना भी अवश्य रखना चाहिए. बच्चों ने इस संदेश को बड़े ध्यान और उत्साह के साथ सुना और यह संकल्प लिया कि वे अपने घरों में पक्षियों के लिए सकोरे में पानी भरकर रखेंगे और नियमित रूप से दाना डालेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में एल. पी. पब्लिक स्कूल की ओर से जितेन्द्र पाठक और विजय कुमार मिश्रा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. इस अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रमुख सदस्य हेमंत नाथ शाहदेव, नवल किशोर सिंह, गिरेंद्र नाथ शाहदेव, कीर्तिमान नाथ शाहदेव, एतवा बड़ाईक, यदुनाथ शाहदेव समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.