लातेहार: श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का 51वां अधिवेशन 3 से

Latehar: शहर के बीचोबीच अंबाकोठी परिसर में श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का 51वां अधिवेशन शारदीय नवरात्र के प्रथम तिथि तीन अक्टूबर से प्रारंभ होगा. इसका उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी करेगें. इस आशय की जानकारी श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह एवं कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका ने दी. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए महलका ने कहा कि प्रात: सात बजे महायज्ञ परिसर से कलश यात्रा निकाली जायेगी. कलश यात्रा शहर के मुख्य पथ होते हुए बाइपास चौक पहुंचेगी और यहां चटनाही औरंगा नदी छठ घाट पहुंचेगी. कहा कि यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा जायेगा. इसके बाद फिर कलश यात्रा मानस पथ होते हुए महायज्ञ परिसर पहुंचेगी. कलशों की स्थापना के बाद पूजा अर्चना शुरू की जायेगी. पूर्वाह्न 11 बजे झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के द्वारा महायज्ञ का उदघाटन किया जायेगा. महलका ने बताया कि प्रतिदिन सुबह आठ से दो बजे ते पंडित अनिल जी भारद्वाज के सानिध्य में श्रीरामचरित मानस नवाह्य परायण पाठ किया जायेगा. इसमें 301 पाठ कर्ता महिलायें भाग लेगीं. जबकि रात्रि में आठ बजे से पंडित मधुसूदन जी शास्त्री के द्वारा संगीतमय रामथा का आयोजन किया जायेगा.

मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम कर रहे हैं मॉनिटरिंग

आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक स्थायी विधायक सह मंत्री बैद्यनाथ राम आयोजन की तैयारियों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मंत्री राम ने कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी. जिस तरह पिछले 50 वर्षों से यह आयोजन निर्विघ्न सफल होता आया है, 51वां अधिवेशन भी सफल होगा. उन्होंने इस आयोजन में तन मन व धन से सहयोग करने एवं सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील शहरवासियों से की है. इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-will-formally-inaugurate-transport-nagar-phase-1-on-thursday/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे
[wpse_comments_template]