डेटिंग रूमर्स पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी,कहा- अलग जगहों पर ...

Lagatardesk :  भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल न सिर्फ अपने शानदार खेल के लिए, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं.अब तक उनका नाम सारा तेंदुलकर, सारा अली खान और अवनीत कौर जैसी मशहूर हस्तियों के साथ जुड़ चुका है. हाल ही में शुभमन ने पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है.हाल ही  में एक इंटरव्यू के दौरान शुभमन ने कहा, `मैं पिछले तीन साल से सिंगल हूं. मेरे बारे में कई अफवाहें उड़ती हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि जिनके साथ मेरा नाम जोड़ा जाता है. ">   उनसे मैं कभी मिला ही नहीं हूं .उन्होंने आगे कहा कि उनका फोकस इस वक्त सिर्फ अपने करियर पर है और उनकी लाइफ में फिलहाल पर्सनल रिलेशनशिप के लिए कोई जगह नहीं है.`हम साल भर अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल कर रहे होते हैं, ऐसे में किसी के साथ जुड़ने का समय ही नहीं है.     सारा अली खान ने किया था रिएक्ट : गौरतलब है कि सारा अली खान ने करण जौहर के शो `कॉफी विद करण` में शुभमन गिल संग अफेयर को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब शुभमन गिल बैटिंग कर रहे होते हैं और स्टेडियम में ऑडियंस सारा सार चिल्लाती है. ">   तो आप लोग सारा को समझ रहे हैं. सारा का सारा गलत सारा के पीछे पड़ा है. वहीं, अवनीत कौर ने इंडिया के चैंपियन जीतने पर पोस्ट शेयर की थी. इसमें एक फोटो में शुभमन गिल भी नजर आए थे.