क्लिनिक से बाहर आते ही पैपराजी पर आग बबूला हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

Lagatardesk : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है.हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक रूटीन चेकअप के लिए क्लिनिक पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ये देख एक्टर आगबबूला हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैवायरल हो रहे वीडियो में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा गुस्से में नज़र आए. उनकी पत्नी, कार के अंदर बैठी हुई थीं, जबकि सिद्धार्थ पैपराज़ी से पीछे हटने के लिए कह कर रहे थे. वीडियो में एक्टर कहते हैं- आप लोगों ने फिर से ऐसे बिहेव करना शुरू कर दिया. तमीज में रहो, अच्छे से बिहेव करो. पीछे जाओ. आप लोग चाहते हो कि मैं आप पर गुस्सा करूं. तमीज में रहो
https://www.instagram.com/reel/DIyagTHJXRa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIyagTHJXRa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

">   वायरल वीडियो में सिद्धार्थ को गुस्से में नजर आ रहे है. सिद्धार्थ अपनी पत्नी को पैपराजी से घिरता हुआ देख गुस्सा हो जाते है .और पैपराजी  को `पीछे हटने` और `तमीज में` रहने के लिए कहते हैं. वीडियो में एक्टर कहते हैं-, ये कैसी तमीज है पीछे हटो. तमीज में रहो यार. अभी गुस्सा मत दिलाओ. एक बार फिर से कहता हूं, तमीज में रहो. वीडियो में एक्टर को पैपराजी के इस हरकतों से साफ तौर पर परेशान होता देखा जा सकता है, क्योंकि वह अपनी प्रेंग्नेंट बीवी की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं.     पैपराजी पर भड़के सिद्धार्थ मल्होत्रा : कियारा बुधवार को मुंबई के एक क्लिनिक गई थीं. उन्होंने ओवरसाइज पिंक शर्ट के साथ अपना बेबी बंप छुपाया हुआ था.उन्होंने मास्क भी लगा रखा था. उनके साथ उनके पति सिद्धार्थ भी डॉक्टर के पास पहुंचे थे. जैसे ही कपल हॉस्पिटल से बाहर निकला, पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए उनके आगे-पीछे घूमने लगे ये देख एक्टर आगबबूला हो गए   फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ और कियारा अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इस साल फरवरी में इस जोड़े ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी यह बड़ी खुशखबरी साझा की. कपल ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे बच्चे के मोजे पकड़े हुए नजर आ रहे थे. कैप्शन में लिखा था, `हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है.`