सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया, फैंस खुशी से झूम उठे

New Delhi : दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने एक बेटे को जन्म दिया है. इस खबर के आते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस खुशी से झूम उठे. चरण कौर ने आईवीएफ तकनीक से बेटे को जन्म दिया है. सिद्धू के भाई के जन्म की सूचना खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह जानकारी साझा की. बलकौर ने अपने नवजात बच्चे की पहली झलक सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर की. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने नवजात की तस्वीर शेयर की है

इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने नवजात की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दिख रहा है कि बलकौर अपने बेटे को गोद में लिये हुए हैं. उनके पीछे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी हुई है. तस्वीर को शेयर करते हुए बलकौर ने कैप्शन में लिखा, शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोली मारकर की गयी थी

2022 में पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सिद्धू की मौत पर भारी बावेला मचा  था.   माता पिता के साथ सिद्धू के फैंस को गहरा सदमा लगा था. अपने छोटे से करियर में सिद्धू ने कई सुपर हिट पंजाबी गाने दिये थे. इकलौती संतान की मौत के बाद परिवार को वारिस की चिंता सताने लगी. इसके बाद सिद्धू के पिता बलकौर और माता चरण कौर ने एक बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया. इस क्रम में उनकी मां ने आईवीएफ तकनीक से एक बेटे को जन्म दिया. [wpse_comments_template]