रेंसी सुनील किस्पोट्टा झारखंड प्रतिनिधि सह प्रशिक्षक नियुक्त
[caption id="attachment_605689" align="alignleft" width="225"]alt="रेंसी सुनील किस्पोट्टा झारखंड प्रतिनिधि सह प्रशिक्षक नियुक्त" width="225" height="300" /> रेंसी सुनील किस्पोट्टा झारखंड प्रतिनिधि सह प्रशिक्षक नियुक्त[/caption] झारखंड के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा को कराटे की विश्व विख्यात शैली शिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल इंडियन ने झारखंड राज्य का प्रशिक्षक सह राज्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है. यह सम्मान इन्हें शिकोकई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में शिकोकई के भारत प्रमुख हांशी भरत शर्मा एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सह शिकोकई के उपाध्यक्ष सिहान विजय कांत तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सिहान विजय कांत तिवारी ने सुनील किस्पोट्टा को बधाई देते हुए कहा कि सुनील किस्पोट्टा के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से झारखंड राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं यह गर्व की बात है. इनके प्रयास से झारखंड के खिलाड़ियों को अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है. रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने हांशी भरत शर्मा एवं सिहान विजय तिवारी को धन्यवाद देते हुए देते हुए कहा कि यह सम्मान मुझे सही समय पर मिला है, जो कि भविष्य में रामबाण का काम करेगी. रेंसी सुनील किस्पोट्टा के मुख्य प्रशिक्षक चुने जाने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा, सचिव मोहिनी, रितिका टोप्पो, राकेश तिर्की, कुंदन उरांव, पीटर कच्छप, श्वेता हेम्ब्रम आदि ने बधाई दी. इसे भी पढ़ें : 101">https://lagatar.in/rs-101-crore-scam-accused-sanjay-tiwari-reached-rims-on-march-25-pictures-captured-in-cctv/">101
करोड़ घोटाले का आरोपी संजय तिवारी 25 मार्च को पहुंचा था रिम्स, CCTV में तस्वीरें कैद [wpse_comments_template]