सिमडेगा : डीसी ने ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय में की योजनाओं की समीक्षा

Simdega : सिमडेगा के डीसी अजय कुमार सिंह व डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने शनिवार को ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रही मनरेगा सहित ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डीसी ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति, मानव दिवस सृजन, बागवानी योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन, अबुआ आवास, आधार सीडिंग, योजनाओं की जियो टैगिंग  तथा पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत क्रियान्वित योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूरा कराएं. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन मिंज, अंचलाधिकारी, परियोजना निदेशक सहित सभी प्रखंड कर्मी गण उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-intensive-vehicle-checking-campaign-conducted-near-the-district-control-room/">सिमडेगा

: जिला नियंत्रण कक्ष के पास चला सघन वाहन जांच अभियान