Sindri : सिंदरी थाना क्षेत्र के नार्थ हॉस्टल परिसर स्थित बिजली ऑफिस के समीप सोमवार 28 मार्च को आरएमके 4 के रहने वाले पूर्व बैंक कर्मी चंद्रशेखर सिंह की ब्रीजा कार (एमएच 12 पीटी 4539) से आगे की सीट की बगल का शीशा तोड़ कर थैला में रखे लगभग 22 हज़ार रुपये नगद और एटीएम कार्ड सहित जरूरी कागजात लेकर चोर चंपत हो गए. श्री सिंह एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर बिजली बिल जमा करने नार्थ हॉस्टल पहुंचे. बिजली ऑफिस में बिल जमा किया और 5 मिनट बाद लौटते ही उनके होश उड़ गए. गाड़ी के सामने वाली सीट की बगल का शीशा टूटा हुआ था और वहां रखा थैला भी गायब था. सूचना मिलने पर सिंदरी पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-action-should-be-taken-on-the-killers-of-parvati-under-section-306-brajendra/">धनबाद
: पार्वती के `हत्यारों` पर धारा 306 के तहत हो कार्रवाई-ब्रजेन्द्र [wpse_comments_template]