सिंदरी: बलियापुर सीओ की कार्रवाई, कोयला लदा 10 ट्रक जब्त

Dhanbad: तीसरा माइनिंग से रामगढ़ की ओर जा रहे कोयला लदे 10 ट्रकों को बलियापुर थाना क्षेत्र के परघा पेट्रोल पंप के समीप और भीखराजपुर चौक से सोमवार की देर रात औचक निरिक्षण के दौरान बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार ने जब्त कर मंगलवार को बलियापुर थाने को सुपुर्द कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी भी ड्राइवर या खलासी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. इसे भी पढ़ें-  UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:

 योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश         
इस संबंध में बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार ने बताया कि औचक निरीक्षण के क्रम में 11 ट्रकों की कागजात की सत्यापन के लिए जांच की गई. जिसमें एक ट्रक का कागजात सही पाया गया. उसे विमुक्त कर दिया गया है. बाकी बचे 10 ट्रकों को बलियापुर थाने को सुपुर्द किया जा रहा है. जांच उपरांत जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी. वहीं बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी का कहना है कि कुछ ट्रकों को थाने के बाहर सड़क किनारे लगा तो दिया गया है, लेकिन मुझे किसी प्रकार की लिखित रूप से जानकारी नहीं दी गई है. इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-mr-bjmo-pays-tribute-on-the-third-death-anniversary-of-dinanath-pandey/">पूर्व

विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय की तीसरी पुण्यतिथि पर भाजमो ने दी श्रद्धांजलि          
[wpse_comments_template]