सिंदरी की रिया सिंह बनीं सीए, पहले प्रयास में ही फाइनल परीक्षा में पायी सफलता
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह सह पूर्व पार्षद की बेटी है रिया Sindari (Dhanbad) : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (आईसीएआई) ने नवंबर 2023 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वरिष्ट भाजपा नेता दिनेश सिंह की बेटी रिया ने सीए फाइनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सिंदरी का नाम रौशन किया है. रिया सिंह ने 415 अंक प्राप्त किया है. सीए फाइनल परीक्षा में धनबाद शाखा से 195 विद्यार्थियों में केवल 7 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुपों में अपनी योग्यता दिखायी है. रिया उनमें से एक है. आज सुबह से ही रिया के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.